Posts

Showing posts from April 30, 2023

Shout! I will Rise- Read, Rise, Relish!

Life in moments-Beautiful past, Glorious future

  Live in moments, life is in moments only The entire life is made of moments only meant to live 1000's of lives moment by moment every single day in this one single life to see the beauty of the world & universe. Life is always about living moment by moment, moving in life moment by moment, acting moment by moment. One who has learned to act, react, respond as per the moments in present, has learned to master in making his past beautiful and future glorious at the same time. For example, if you see someone, singing, go and sing with him, if someone is dancing then go and dance with him, if getting good vibes then get it as per the available moments rather than sticking with your thoughts you have in mind or, problems in life, or, situations that do not allow you to do this. Like not having good clothes, good look, training to dance, voice to sing. If so, this is where you lose. Shaping yourself as per the situation in present moments is the only way to live a great life. If

कर्म और कांड

Image
 दिन के उजाले में कर्म और रात के अंधेरे में कांड, जिंदगी तभी है। सिर्फ कांड करने वालों को दुनिया जीने का जगह नहीं देती और सिर्फ कर्म करने वालों के लिए जिंदगी होती नहीं है। कर्म दिखावा है और कांड सफलता है। तुम्हारा लक्ष्य और तुम्हारी दिशा ही निर्धारित करती है कि तुम कर्म करने जा रहे हो या कांड। कर्म बचाओ है और कांड प्रहार है। समंदर के किनारे पड़े रहने से मृत मछलियों का आहार मिल सकता है जीवित रहने के लिए किंतु जीवन को बनाने के लिए और संघर्ष से बचाने के लिए समंदर में जाकर मछलियों का शिकार करना ही पड़ता है। थोड़ा-थोड़ा करके अगर समुंदर की गहराई को नापा जाए और समंदर को समझा जाए और उस हिसाब से समंदर में अपना वर्चस्व स्थापित किया जाए तो समंदर का शहंशाह बनने से कोई नहीं रोक सकता। अचानक से समंदर का शहंशाह बन्ना असंभव है परंतु आत्मघाती मछलियों और समंदर के जीवो से डरकर किनारे पर पड़े रहना आत्मसम्मान का हत्या करने जैसा है। जो दिख जाए वह कर्म होना चाहिए और जो ना दिखे वह कांड होना चाहिए। कर्म मानव सभ्यता है और कांड वन सभ्यता है। कर्म करने के लिए लंबा समय लो किंतु कांड करने के लिए क्षणिक समय ही लो। पह