Shout! I will Rise- Read, Rise, Relish!
अब और कब उड़ान भरोगे ।।
- Get link
- X
- Other Apps
अब और कब कब तक डरते रहोगे, कब तक निकम्मा बने रहोगे, कब खुद पर विश्वास आएगा, कब तुम चीजों को करके दिखाओगे, कब तुम एक चीज को लेकर मेहनत करना शुरू करोगे, कब तुम सब कुछ पाओगे अब और किस उम्र में।
कब तक अब और यह चलेगा, अब और कब उड़ान भरोगे ।।
क्या तुम्हारी जवानी, तुम्हारा उम्र, तुम्हारी ऊर्जा, यह समय, यह जगह सब एक जैसा रहेगा? कब तक पल्ले में झूलते रहोगे, कब तक समंदर के किनारे पर बैठकर मरी हुई मछलियां खाते रहोगे, कब तक गिरे हुए दानों को चूगते रहोगे।
कब तक अब और यह चलेगा, अब और कब उड़ान भरोगे ।।
क्या तुम्हें लगता है कि कोई तुम्हारे लिए आकर कभी करेगा क्या तुम्हें लगता है कि कोई तुम्हें समझेगा भी क्या तुम्हें लगता है कि कोई तुम्हारे लिए तुम्हारी जिंदगी जीने आएगा क्या तुम्हें लगता है कि कोई कभी तुम्हारी ख्वाहिशें पूरी करने आएगा।
कब तक अब और यह चलेगा, अब और कब उड़ान भरोगे ।।
क्यों तुम्हें लगता है कि जिंदगी तुम्हारे हिसाब से चलती रहेगी वक्त तुम्हारे लिए ठहरा हुआ रहेगा जिंदगी की हर वह चीज जो तुम पाना चाहते हो तुम्हारे लिए तुम्हारा इंतजार करते रहेगी क्यों तुम्हें ऐसा लगता है और क्या वजह है। कहीं तुम ख्याली दुनिया में अपनी जिंदगी साया तो नहीं कर रहे अगर हां तो संभल जाओ जिंदगी के चरम सीमा पर आ चुके हो अब अगर अभी नहीं तो फिर कभी नहीं।
कब तक अब और यह चलेगा, अब और कब उड़ान भरोगे ।।
Instagram: Renaissance.Quote
Instagram: ShoutIwillrise
Comments